होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Mandla News: दिव्यांग का दिव्य संकल्प, दृष्टिबाधित होने पर भी नीलेश कर रहे नर्मदा परिक्रमा

Mandla News: दिव्यांग का दिव्य संकल्प, दृष्टिबाधित होने पर भी नीलेश कर रहे नर्मदा परिक्रमा

ईश्वर की जिस पर कृपा हो, फिर उसके लिए कोई भी कार्य सहज हो जाता है. इंदौर के एक दिव्यांग जो जन्म से ही दृष्टिबाधित हैं, ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आलेख तिवारी

मंडला. मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया… इस शेर के साथ इस खबर की शुरुआत जरूरी है. क्योंकि यहां जिस शख्स की बात होने जा रही है, वह जन्म से ही नेत्रहीन है. लेकिन उसके जज्बे में कोई कमी नहीं है. नर्मदा परिक्रमा के लिए वह अपने गांव से अकेला ही चला था, लेकिन जिस-जिस गांव से होकर वह आगे बढ़ता गया, लोग उसके साथ जुड़ते गए. लोगों के सहयोग से पिछले 22 दिनों से उनकी नर्मदा परिक्रमा अनवरत जारी है.

इंदौर के मूसाखेड़ी के रहनेवाले नीलेश धनगर जन्म से ही दृष्टिबाधित हैं. बावजूद वे नर्मदा परिक्रमा करने के लिए अपनी लाठी के सहारे निकल पड़े. नीलेश धनगर ने बुधनी तट से परिक्रमा शुरू की थी. अब तक वह 22 दिन की यात्रा पूरी कर चुके हैं. गुरुवार को वह मंडला के गांव बिसौरा पहुंचे. यहां उनकी अटूट भक्ति देख लोग नतमस्तक हो गए और उनकी सेवा में जुट गए. कोई उन्हें जल देता, कोई फल-फूल तो कोई मां नर्मदा के लिए नारियल भेंट करता. लोग उनका आशीर्वाद भी लेते हैं.

कंप्यूटर और मोबाइल में दक्ष

नीलेश ने बताया कि दृष्टिबाधित होने के बावजूद उन्होंने राजनीति विज्ञान से एमए किया है. कम्प्यूटर कोर्स भी कर चुके हैं. साथ ही, टॉकिंग सॉफ्टवेयर की मदद से मोबाइल भी चलाते हैं. उनके परिवार में 7 सदस्य हैं. नीलेश ने बताया कि बताया कि मन में नर्मदा नदी की परिक्रमा करने की इच्छा थी, लेकिन दृष्टिहीन होने के कारण साहस नहीं जुटा पा रहे थे. सोच रहे थे कि यात्रा कैसे कर पाएंगे? इसलिए पहले इंदौर से देवास, उज्जैन, ओंकारेश्वर व खंडवा की यात्रा की. जब ये यात्राएं सफल हुईं, तब उनका उत्साह बढ़ा और उन्होंने मां नर्मदा की परिक्रमा करने की ठान ली. यह यात्रा 2 जनवरी 2023 को शुरू हुई है.

कभी भूखा नहीं सोया

नीलेश का कहना है कि नेत्रहीन होने से वह भोजन नहीं बना पाते हैं, लेकिन अब तक एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब उन्हें भूखा सोना पड़ा हो. यात्रा में हर जगह उन्हें भोजन-प्रसाद मिल जाता है. नर्मदा भक्त उनके रुकने की व्यवस्था भी कर देते हैं. रास्ता भी बता देते हैं. चूंकि वह लाठी के सहारे ही चलते हैं तो उन्हें कई बार लोगों के द्वारा सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने की वजह से अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है.

Tags: Mandla news, Mp news, Narmada River

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें