आलेख तिवारी
मंडला. मध्यप्रदेश के मंडला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सीवर लाइन की खुदाई के दौरान एक मजदूर मलबे में दब गया. मलबे में दबा मजदूर रोते हुए मदद की गुहार लगाने लगा. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. सभी के सम्मिलित प्रयासों से लगभग दो घंटों के बाद मजदूर को सकुशल निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया
.
गौरतलब है की बिनैका रो में जेसीबी द्वारा सीवर लाइन की खुदाई कार्य के दौरान एक मजदूर नीचे से मिट्टी निकाल रहा था. उसी समय उसके ऊपर अचानक से मिट्टी और कंक्रीट का मलबा गिर गया जिसमें वह दब गया था.मजदूर का सिर्फ हाथ-पैर और सिर ही नजर आ रहा था. काम कर रहे मजदूरों की नजर जब उस पर पड़ी तो जेसीबी से चल रही खुदाई रोक कर वे सभी मलबे में दबे मजदूर को निकालने में जुट गए.
गोविंद का जिला अस्पताल में इलाज जारी
मजदूर का नाम पश्चिम बंगाल निवासी गोविंद पिता अमृत मंडल बताया गया है. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तो तुरंत ही मौके पर कलेक्टर हर्षिका सिंह, सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंचे. तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हुआ . सभी के सम्मिलित प्रयासों से मजदूर को लगभग शाम 5 बजे सकुशल निकाल लिया गया है. उसे तुरंत ही एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.जहां उसका इलाज जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Mandla news