रिपोर्ट:आलेख तिवारी
मंडला: किसी ने सच ही कहा है कि ईमानदारी एक महंगा शौक है जो हर किसी के बस की बात नहीं. ऐसा ही कुछ ईमानदारी की मिसाल पेश की है तीन लोगों ने जिन्होंने रुपयों से भरा पर्स लौटा दिया. जी हां, एटीएम से पैसा निकालने गए तीन युवकों को वहां लेडीज पर्स पड़ा मिला. जिसके अंदर जरूरी दस्तावेज और पैसे देख कर उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए इसे पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल मामला मंडला जिले के निवास तहसील का है. यहां के बस स्टैंड में स्थित एटीएम में रीतेश मिश्रा पहुंचे थे. उन्हें लेडीज पर्स को देखा जिसे कोई महिला भूलकर चली गई थी. उसी वक्त दो और लोग सैनिक सुकरत सिंह बरकडे और क्षवि कुमार भी एटीएम पहुंच गए.रीतेश मिश्रा ने दोनों लोगों को पर्स की जानकारी दी और पुलिस स्टेशन में जाकर पर्स को सौंप दिया.
पर्स में थे पैसे
थाना प्रभारी निवास सुरेश सोलंकी ने बताया कि पर्स की जांच में 9500 रुपये मिले और जो कागज मिले उसी आधार पर महिला का नाम रातरानी मरावी पता चला जो पास के गांव सुखरीसंग्राम की रहने वाली है. उन्हें थाने बुलाकर उसको पर्स सौंप दिया गया. निवास थाना पुलिस ने तीनों ही लोगों की ईमानदारी की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है.
पर्स पाकर खिल उठा महिला का चेहरा
एटीएम में अपनी पर्स भूलने वाली महिला रातरानी मरावी को जब थाने में रितेश मिश्रा ने सबके सामने रुपयों से भरा पर्स लौटाया तो महिला का चेहरा खुशी से खिल उठा. उसने बताया कि बच्चों की स्कूल फीस जमा करने के लिए उसने एटीएम 9 हजार 500 रुपये निकाले थे. लेकिन अनजाने में वह पर्स वहीं पर भूल कर अपने घर चली गई. जब उसको याद आई तो उसने सबसे पहले पूरे घर में पर्स को तलाशा लेकिन जब उसको कहीं भी पर्स नहीं मिला तो उदास हो कर बैठ गई थी.लेकिन जब निवास थाने से फोन पहुंचा कि आपका पर्स मिल गया है तो वह अपने परिजनों के साथ भाग कर थाना पहुंची.जैसे ही उसे पर्स मिला तो दिल से लौटने वाले ईमानदार युवक को धन्यवाद बोला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank ATM
50MP कैमरे और तगड़ी बैटरी के साथ आया Redmi का दमदार स्मार्टफोन, कीमत 8,999 रुपये से शुरू, इस दिन होगी सेल
29 साल से क्यों सलमान के साथ काम नहीं कर रहे आमिर खान? क्यों बनाई दूरी... हैरान करने वाली है वजह
OnePlus का सस्ता 5G फोन खरीदने की मुराद जल्द होगी पूरी! 4 अप्रैल को आ रहा है धांसू फीचर वाला ये नया हैंडसेट