होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Video Viral: मिलिए दारू के शौकीन बंदर से, गांव में ‘देसी', न मिली तो दुकान पर आकर ‘विलायती’ गटक गया

Video Viral: मिलिए दारू के शौकीन बंदर से, गांव में ‘देसी', न मिली तो दुकान पर आकर ‘विलायती’ गटक गया

mandla-बंदर को देखकर दुकन पर भीड़ लग गयी, सबने इसका वीडियो बना लिया

mandla-बंदर को देखकर दुकन पर भीड़ लग गयी, सबने इसका वीडियो बना लिया

Alcoholic Monkey Viral: जंगल में महुआ और उसकी बनी देसी शराब नहीं मिलती है तो ये जनाब शहर चले आते हैं. हाल ही आए इस शौकी ...अधिक पढ़ें

मंडला. दारू (Wine) के शौकीन इंसान तो आपने बहुत देखे सुने होंगे, लेकिन बंदर (Monkey) नहीं देखा होगा. मंडला में एक ऐसा बंदर है जिसे दारू की लत लग गयी है. देसी हो या विलायती वो सब गटक जाता है. विलायती में उसे खास ब्रांड की शराब ही पसंद है. हाल ही एक बार फिर ऐसा ही हुआ. वो दुकान पर आया और अपनी पसंद की बोतल निकाल कर पीने लगा. उसे देखने के लिए हुजूम लग गया.

ये वीडियो मंडला जिले के बम्हनी बंजर का है. यहां सिलगी में शराब की एक दुकान पर बंदर घुस आया. दुकानदार उस बंदर से परिचित है, क्योंकि वो अक्सर यहां आ धमकता है. दुकानदार ने उसे बिस्किट वगैरह देने की कोशिश की, लेकिन बंदर को उसमें कोई दिलचस्पी ही नहीं थी. वो तो अपनी पसंद की बोतल ढूंढ़ रहा था. थोड़ा ढूंढ़ने के बाद बंदर को अपनी पसंद की ब्रांड की बोतल मिल गयी. बस फिर क्या था. उसने बोतल निकाली. उसकी पैकिंग खोली और फिर ढक्कन हटाया. ठीक उसी तरह जिस तरह कोई इंसान बोतल खोलता है.

" isDesktop="true" id="3656571" >

हाथ से पकड़ी बोतल और पैर से लगाया टेका
ज़ाहिर है बोतल भारी थी. इसलिए बंदर उसे हाथों से नहीं संभाल पा रहा था. उसने एक हाथ से बोतल खोली और दूसरे हाथ का सहारा लेकर मुंह में लगाया. फिर भी बात न बनी तो उसने एक पैर का टेका लगाया और गटागट दारू गटकने लगा. इस दौरान थोड़ी शराब नीचे यहां-वहां बिखर गयी. बंदर ने पहले बोतल की शराब निपटायी और फिर जब वो खत्म हो गयी तो नीचे गिरी शराब मुंह से चाट ली.

देसी न मिली तो विलायती
दरअसल जब जंगल में महुआ और उसकी बनी देसी शराब इसे नहीं मिलती है तो ये बंदर अपनी तलब बुझाने के लिए शहर का रुख कर लेता है. हाल ही में जब यह शौकीन बंदर दुकान में घुसा तो उसे देखने लोगों की भीड़ गयी. सब वीडियो बनाते रहे, लेकिन दुकानदार सहित किसी ने भी इस बंदर से पंगा न लेना ही बेहतर समझा.

Tags: Liquor shop, Wine lovers, Wine shop

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें