रिपोर्ट- आलेख तिवारी
मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जनपद के गांव देवारा में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जहां पुलिस को देखते ही युवक पेड़ पर चढ़ गया. परिवार और गांव वाले यह नजारा देख हैरान रह गए. बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर युवक को पेड़ से नीचे उतारा गया. दरअसल मामला मंडला के बम्हनी थाने अंतर्गत अंजनिया पुलिस चौकी के गांव देवारा में पांच वर्षों से धोखाधड़ी के मामले में प्रवीण साहू नाम का 23 वर्षीय युवक फरार चल रहा था. मंडला न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद पुलिस लगातार इस शख्स की तलाश कर रही थी. 23 दिसंबर को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी गांव में मौजूद हैं. पुलिस गांव के घर में जैसे ही पहुंची तो पुलिस को देख कर प्रवीण आनन फानन में पेड़ पर चढ़ गया.
पुलिस द्वारा घंटों समझाने के बाद पेड़ से उतरा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अंजनिया चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि युवक हमें देखते ही पल झपकते पेड़ पर चढ़ गया .बहुत समझाने बुझाने परयह युवक माना और बड़ी ही सावधानी से पेड़ से उतारकर इसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पुलिस द्वारा वारंटी प्रवीण साहू को समझा-बुझाकर सावधानीपूर्वक पेड़ से उतारकर गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायालय मंडला में पेश किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इसके पूर्व भी वारंटी को कई बार अन्य मामलों में पकड़कर न्यायालय पेश किया जा चुका है जिनमें वारंटी जेल में बंद रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Mandla news, Mp news, MP Police