रिपोर्ट:आलेख तिवारी
मंडला. मामला जिले के मोहगांव ब्लॉक का है. यहां बसनिया नाम से नर्मदा में बांध का निर्माण होना है. बांध के निर्माण में नर्मदा विकास प्राधिकरण से 2884 करोड़ के लगभग स्वीकृति मिली है, लेकिन निर्माण से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय पर बुधवार को बड़ी तादाद में लोग एकत्रित होकर सड़क पर उतर आए. भीड़ को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल भी सड़क पर उतरा. प्रदर्शनकारियों ने मंडला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर ज्ञापन सौंपकर इस बांध निर्माण को निरस्त करने की मांग उठाई है.
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में नर्मदा नदी पर बांध निर्माण का विरोध शुरू हो गया है, जिसे लेकर राजनैतिक दल भी मैदान में हैं. जिस विधानसभा क्षेत्र में बांध का निर्माण होना है, वहां के ब्लॉक के लोग सिंचाई सुविधाओं के लिए समय-समय पर सड़क पर उतर कर सरकार से मांग करते रहते हैं. इसी क्षेत्र के ब्लॉक में नर्मदा नदी में बांध का निर्माण होना है. सर्वे का काम पूरा हो गया है इसलिए निर्माण से पहले अब लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं.
लोगों के साथ कांग्रेस के विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले भी इस विरोध में उतर गए. माना जा रहा कि उन्हीं की रणनीति से यह आंदोलन शुरू हुआ है. बांध का विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि बांध से 100 मेगावाट बिजली उत्पादन और 9000 हेक्टेयर के लगभग सिंचाई होगी, इसके बदले 2107 हेक्टेयर वन भूमि, 1793 हेक्टेयर शासकीय भूमि और 2443 कृषि भूमि पानी में डूब जाएगी, यह एकदम घाटे का सौदा है. यह भी आरोप है कि सर्वे टोपोशीट से हुआ जबकि प्रत्यक्ष सर्वे होगा तो विस्थापितों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti government protests, Mp news, Narmada Bachao Andolan
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!