मध्य प्रदेश के मंडला पहुंचे केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शराब को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शराब लोगों के लिए एक बड़ा टॉनिक है और कोरोना के समय यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है. इसी वजह से शराब का सेवन करने वाले बहुत लोग है.
उन्होंने कहा कि कोरोना में जब देश और राज्यों में लॉकडाउन हुआ, तो सभी दुकानें सब बंद हो गईं. जिसके बाद जैसे ही दुकानें खुलीं, लोग कैसे इसके पीछे दौड़ने लगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शराब लोगों के साथ ही सरकार का एक बड़ा रेवेन्यू भी है. इसको लेकर कई सरकारें और राज्यों के बीच एक प्रतिस्पर्धा सी मची रहती है. इसलिए सरकारें अपने हिसाब से ही फैसला करती हैं. क्योंकि शराब का सेवन करने वालों की संख्या बहुत बड़ी है.
पर्यायवरण दिवस पर मंडला पहुंचे मंत्री फग्गन सिंह ने सबसे पहले जिला अस्पताल में जाकर पौधारोपण किया. इसके बाद चाइल्ड केयर हास्पिटल का मुआयना करते हुए सर्किट हाउस में क्राइसिस मैनजेमेंट की जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इससे पहले मंत्री फग्गन सिंह जिले के सभी विकासखंड के साथ ही डिंडोरी और सिवनी जिले का भी दौरा किया और कोरोना संक्रमण को लेकर क्राइसिस मैनजेमेंट की बैठक भी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 06, 2021, 16:29 IST