आईफा को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हुई.
भोपाल. सरकार के द्वारा कराए जा रहे आईफा अवार्ड पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav) ने तंज कसते हुए कई सवाल खड़े किए थे. भार्गव के इसी बयान का जबाव आज मंत्री गोविंद सिंह (Govind singh) ने अपने ही अंदाज में दिया है. उन्होंने कहा कि यही बीजेपी की संस्कृति है. इन्हें आरएसएस (RSS) ट्रेनिंग दे रहा है. अब यह ट्रेनिंग को सबके सामने बता भी रहे हैं. बीजेपी ने 15 सालों में प्रदेश को कर्ज में डाल दिया था. खजाना खाली था. अब कमलनाथ सरकार प्रदेश को खुशहाली की तरफ लेकर जा रही है. आईएफा के जरिए पैसा जुटाने का काम किया जा रहा है. इस तरह के आयोजन जरूरी होना चाहिए है. गोविंद सिंह ने भार्गव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप रेहली में संस्कृति के नाम पर बेड़नियां नचाओगे और आईफा अवॉर्ड की आलोचना करोगे. उन्होंने नसीहत भी दी कि भार्गव को अपनी सोच को घर में रखना चाहिए.
गोपाल भार्गव ने यह दिया था बयान
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार नाच गाने पर 57 करोड़ खर्च कर रही है वहीं किसानों को देने के लिए उनके पास 57 पैसे भी नहीं हैं. उन्होंने कहा ये सरकार सेठजी की सरकार है, वह जो भी करें वह सही है. सरकार का बजट इस तरह के आयोजनों में ही खर्च किया जा रहा है जबकि किसानों को अब भी मदद का इंतज़ार है.
27, 28 और 29 मार्च को होगा आईफा अवार्ड
भोपाल में बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने आईफा समारोह-2020 की तारीखों का ऐलान किया था. यह समारोह इंदौर में अगले महीने 27, 28 और 29 मार्च को होगा. मिंटो हॉल में आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में सीएम कमलनाथ ने इस समारोह का पहला टिकट लिया था. सलमान खान ने सीएम को आईफा का टिकट और मोमेंटो प्रदान किया था. भोपाल के मिंटो हॉल में हुए समारोह में मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें -
गोपाल भार्गव का तंज- किसानों की बजाए नाच गाने में खर्च हो रहा 'सेठजी' की सरकार का बजट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Dr. Govind Singh, Gopal Bhargava, IIFA 2020, Madhya pradesh news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण