मुरैना की बेटी आरती सिकरवार का एमपीपीएससी में हुआ चयन, मिली 25वीं रैंक
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले को बेटी आरती सिकरवार का चयन एमपीपीएससी में हुआ है. जिसमें आरती को 25वीं रैंक मिली है. आरती ने 1400 में से 940 अंक पाए हैं. आरती के चयन से उसके परिवार में खुशी का माहौल है और आस-पास के लोग और रिश्तेदारों ने ढोल बजाकर आरती का स्वागत किया. वहीं आरती के इस उपलब्धि से खुश होकर परिवार ने मिठाई बांटी.
एमपीपीएससी से चयनित होकर आरती अपने चयन का श्रेय अपने पति डॉ विकास भदौरिया को दिया है. जिन्होंने आरती की पढ़ाई में साथ देने के अलावा हर एक्टिविटी में उनका साथ दिया. साथ ही आरती ने कहा कि उनकी सफलता में पति के साथ उनके परिवार में माता पिता भाई-बहन सभी ने सहयोग दिया है. वही पिता ओमप्रकाश तो बेटी की इस कामयाबी पर भावुक भी हो गए.
बता दें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. कुल 298 पदों के लिए आयोग ने 31 दिसंबर से 23 जनवरी तक इंटरव्यू का आयोजन किया था. इसमें 895 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से 298 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.
यह भी पढ़ें- मुरैना के गांव में होनहार बेटियों के नाम पर होंगे मार्गों के नाम
यह भी पढ़ें-MPPSC का फाइनल रिजल्ट जारी, मंडला के हर्षल चौधरी ने किया टॉप
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड