ग्वालियर/ मुरैना. चंबल में एक तरफा प्यार में दीवानी लड़की ने खाना पीना छोड़ दिया है. लड़की ने लड़के को प्रपोज़ किया, लेकिन लड़के ने उसके प्यार को ठुकरा दिया. अब लड़की ने जिद पकड़ ली है कि ‘शादी इसी लड़के से करूंगी’. लड़की की भारी जिद से परेशान लड़का थाने जा पहुंचा और पुलिस से बोला- मुझे इस झंझट से बचा लो साहब. मुरैना जिले के सबलगढ़ के टोंगा गांव में एक तरफा प्यार का अजीब मामला सामने आया है. 22 साल की BA पास लड़की को पड़ौसी गांव के 12 वीं पास नवलेश कुशवाहा से प्यार हो गया. लड़की ने कई बार नवलेश के सामने प्यार का इज़हार किया, लेकिन नवलेश ने हर बार न कह दी.
आखिर में दीवानी लड़की ने खाना पीना छोड़ दिया. भूखी प्यासी लड़की से परिवार वालों ने पूछा तब उसने कहा- कि हम शादी नवलेश से ही करेंगे. लड़की के परिवार वाले नवलेश के घर पहुंचे और अपनी बेटी से नवलेश की शादी कराने की गुजारिश की, लेकिन नवलेश के परिवार ने भी साफ मना कर दिया.
भरी पंचायत में भी लड़की बोली-“शादी तो इसी लड़के से करूंगा”
लड़की की मौसेरी बहन की शादी नवलेश के परिवार में हुई है. लिहाज़ा कार्यक्रमों में लड़की का आना जाना होता था. उसी दौरान नवलेश उसे भा गया और फिर उससे शादी करने की ठान ली. जब नवलेश का परिवार नहीं माना तो लड़की के परिवार वालों ने गांव में समाज की पंचायत बुलाई. भरी पंचायत में भी लड़की ने अपने प्यार का इजहार कर दिया और कहा कि शादी तो नवलेश से ही करूंगी. पंचायत में मौजूद नवलेश ने साफ इंकार कर दिया. आखिर में लड़की ने खुदकुशी की धमकी तक दे डाली.
ये भी पढ़ें: पिता ने परंपराओं का रखा मान, ‘रेगिस्तान के जहाज’ पर निकाली बेटे की बारात, देखते रह गए लोग
लड़की की ज़िद से परेशान युवक पहुंचा थाने
लड़की की इक तरफा प्यार और भारी ज़िद से परेशान होकर नवलेश सबलगढ़ थाने पहुंचा. नवलेश ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उसने लड़की के द्वारा जबरदस्ती शादी करने की ज़िद का उल्लेख किया. साथ ही उसके परिवार वालों पर दबाव डालने की शिकायत की है. नवलेश ने साल पहले भी सबलगढ़ थाने में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की. इसके बाद लड़की के भाई और पिता उसके घर आकर मारपीट भी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chambal news, Love Story, Mp news