मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हनुमान चौराहे पर बुधवार को लोगों ने 3 बच्चों को साथ ले जा रहे एक बाबा की पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद बच्चा चोर बाबा को पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे बिहारी कान्वेंट स्कूल के छात्र थे. इनमें दो छात्राएं और एक छात्र शामिल था. फिलहाल मामले की की शिकायत होने पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इधर, स्टेशन थाने में आरोपी बाबा के पहुंचने के बाद जब उन तीनों छात्रों से घटना की हकीकत जननी चाहीं तो बच्चों के चेहरे पर बाबा का डर साफ दिख रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे. तभी रास्ते में बाबा उन बच्चों के पीछे पड़ गया.
इसके बाद उन्हें पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा. तभी इस बीच पब्लिक ने बाबा को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. अब छात्र और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 07, 2019, 14:27 IST