मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में दो दिन पहले पुलिस भर्ती परीक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस के चार नेताओं के अलावा 50 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसके विरोध में जिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला वापस लेने की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया.
कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के चार नेताओं गिरिराज डंडोतिया, दीपक शर्मा, राजेश कथूरिया, गौरव बाथम और 50 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मावई ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दर्ज मामला वापस नहीं लिया गया तो पार्टी गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगी.
वहीं, जिला प्रशासन इस मामले में किसी को छोड़ने के मूड में बिलकुल नहीं है. भर्ती परीक्षा में दूसरे राज्यों के युवाओं को शामिल होने की पात्रता के विरोध में हुए इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस पेट्रोल पम्प, नगर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाय गया था.
साथ ही शहीद रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में भी तोड़फोड़ की गई थी. इस वजह से जिला प्रशासन उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 05, 2016, 16:47 IST