होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /morena :वीआईपी रोड के लोगों ने लौटा दिया कचरा वाहन, जानिए मुरैना शहर के लोग क्यों है नगर निगम से परेशान

morena :वीआईपी रोड के लोगों ने लौटा दिया कचरा वाहन, जानिए मुरैना शहर के लोग क्यों है नगर निगम से परेशान

नगर निगम ने वीआईपी रोड के आस-पास के निवासियों से कहा था कि कुछ दिनों तक यहां कचरा डंप करेंगे, फिर उठवा लेंगे. लेकिन मेल ...अधिक पढ़ें

आकाश गौर
मुरैना : 
कहने को तो यह मुरैना का वीआईपी रोड है, लेकिन नगर निगम इस रोड के किनारे कचरा डंप करना शुरू कर दिया है . हालांकि कचरा डंप करने को लेकर लोगों ने शुरू में ही विरोध किया था, लेकिन अधिकारियों ने उनसे कुछ दिनों की बात कह कर टाल दिया था .
मुरैना में लगे मेले का बहाना बनाकर नगर निगम ने वीआईपी रोड के आस-पास के निवासियों से कहा था कि कुछ दिनों तक यहां कचरा डंप करेंगे, फिर उठवा लेंगे. लेकिन मेला खत्म हुए 15 दिन से ज्यादा गुजर गए, लेकिन नगर निगम का कचरा डंप करना जारी है.अब नाराज स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है . सुबह जैसे हीं निगम की गाड़ियां कचरा भरकर वहां पहुंची, लोगों ने एकजुट होकर उनको वापस लौटा दिया.

दुर्गंध से हाल बेहाल, ये है वीआईपी रोड का नजारा:
लोगों का कहना है कि यहां पर कचरा डालने से उनको काफी परेशानियां हो रही है. कचरे की तेज दुर्गंध से उनका घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. निगम ने मेला अवधि तक यहां पर कचरा डालने की वैकल्पिक व्यवस्था की थी. जो अभी भी जारी है .

कचरे ने बंद कराई मॉर्निंग वॉक:
पहले वीआईपी रोड साफ-सुथरी होने की वजह से शहर के लोग यहां पर मॉर्निंग वॉक के लिए आते थे. लेकिन अब कचरा और दुर्गंध की वजह से सब कुछ बंद हो गया है, लोगों का कहना है कि, नगर निगम ने अब इसे स्थाई कचरा डम्पिंग पॉइंट बना दिया है.इसलिए जब तक नगर निगम यहां पर कचरा डालना बंद नहीं करेगा, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Tags: Madhya pradesh news, Morena news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें