रिपोर्ट: आकाश गौर
मुरैना: आपने होली के अवसर पर कई प्रकार की मिठाइयां खाई होंगी, लेकिन क्या आपने मुरैना का होली स्पेशल गूजा खाया है? इसको गुजिया का भाई भी कहा जाता है. मुरैना में मदन हलवाई की दुकान पर मिलने वाले गूजा का स्वाद सबसे अलग है. इसकी कीमत अन्य मिठाइयों की तरह ही है, 500 रुपये प्रति किलो. गूजा होली के अवसर पर इतना बिक रहा है कि दुकान संचालक डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
इस प्रकार के गूजे पहले घरों में बनाए जाते थे. दुकान संचालक ने बताया कि गूजा को गुजिया का भाई कहा का जाता है. गूजा पहले घरों में बहुत बनाया जाता था, लेकिन अब व्यस्तता के कारण घरों में नहीं बनाया जा रहा है. इसका स्वाद आज भी कम नहीं हुआ है और इसकी इस बार डिमांड इतनी आ रही है कि हम से पूरी नहीं हो पा रही है.
डिमांड चार गुना बढ़ी
दुकान संचालक ने बताया कि हमारे यहां गूजे की डिमांड 10 किलोग्राम प्रतिदिन आती थी, जो कि होली के समय बढ़कर 40 से 50 किलोग्राम प्रतिदिन आ रही है और हम लोगों की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं.
यह है रेसिपी
दुकान संचालक ने बताया कि अगर आप गूजा बनाना चाहते हैं तो आपको पहले मैदा लाकर तैयार करनी होगी और उसमें खाने का सोडा वजन के अनुसार डालना होगा. गूजा के अंदर भरने के लिए ख़ास मावा से बनी स्टफिंग बनाई जाती है. इसके बाद मैदा के आटे से पूड़ी का आकार बेल लिया जाता है. मैदे की पूड़ी को गूजा मशीन पर रखकर पूड़ी के चारों ओर गर्म पानी लगा देते हैं, जिससे उसको सेकते समय गूजा फटे नहीं. उस मैदा की पूड़ी पर मावा से बनी स्टफिंग भर दी जाती है और मशीन को बंद कर दिया जाता है. उसके बाद इसे धीमी आंच पर सेंक लिया जाता है. इसके बाद यह खाने के लिए तैयार हो जाता है.
इसलिए पड़ा गूजा नाम
गुजिया से आकर में बड़ा होने के कारण इसका नाम गूजा पड़ गया. गुजिया को चाशनी में रखा जाता है, लेकिन इसे चाशनी में नहीं रखा जाता. अंदर भरी स्टफिंग मीठी होती है, इसलिए इसे चाशनी में डुबोने की जरूरत नहीं पड़ती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Holi celebration, Morena news, Mp news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...