आकाश गौर
मुरैना. नवरात्रि के मौके पर अमूमन हर जगह मां दुर्गा की आराधना की जाती है, लेकिन चंबल में एक ऐसा भी मंदिर है, जहां नवरात्रि के मौके पर ज्ञान की देवी मां ज्ञानेश्वरी के दरबार में हजारों भक्त मत्था टेकने पहुंचते हैं. दरअसल इस मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा जिस तरह से मिली थी, उसे लेकर लोगों में काफी आस्था बढ़ी है.
मुरैना में ज्ञान की देवी मां ज्ञानेश्वरी का मंदिर अपने आप में अनूठा है क्योंकि पीपल की जड़ों में से निकली माता की मूर्ति को लेकर लोगों में इसके प्रति गहरी आस्था है. यह मंदिर माता सरस्वती का है. हर गुरुवार को यहां इस मंदिर प्रांगण में मेला लगता है और हजारों की संख्या में भक्त मेले में आकर माता के दर्शनों का लाभ लेते हैं.
पीपल और पीपली का पेड़ है मौजूद
इस मंदिर प्रांगण में पीपल और पीपली का पेड़ मौजूद है यह किसी किसी मंदिर में ही पाया जाता है महिलाएं इन पेड़ों से सूत (कच्चा धागा) बांधती है और अपनी मन्नते मांगती हैं. मान्यता है कि यहां मांगी गई मन्नत माता की कृपा से पूर्ण होती है. इस समय नवरात्रि चल रही हैतो इस मंदिर पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है, यह मंदिर मुरैना जिले के बिस्मिल संग्रहालय के बगल में बना हुआ है, आप अगर यहां आएंगे तो देखेंगे कि मेले में महिलाओं और पढ़ने वाले बच्चों की संख्या ज्यादा पाई जाती है.
पीपल की जड़ों के बीच से निकली थी मां सरस्वती की प्रतिमा
पुजारी जितेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस जगह पर पीएचई विभाग द्वारा एक चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा था तो खुदाई के दौरान जमीन के 3.5 फीट नीचे यह प्रतिमा पीपल के पेड़ की जड़ों में से सन 2003 में निकली, उसके बाद 17 अप्रैल 2003 में मंदिर में इस प्रतिमा की प्रतिष्ठा कराई गई, जिसके बाद पूजा अर्चना की तो माता ने सबका ध्यान आपने ओर आकर्षित कर लिया और हजारों भक्त माता की ओर खींचे चले आते है.
इस मंदिर पर भक्त केवल मुरैना से ही नही ग्वालियर, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, अन्य राज्यों से भी पहुंचते हैं.
.
Tags: Chaitra Navratri, Dharma Aastha, Madhya pradesh news, Morena news, Mp news
iPhone 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, Flipkart दे रहा है ऑफर, मात्र 31,000 में खरीद सकते हैं फोन
UPSC Toppers: 10 सालों में कितनी लड़कियों ने किया टॉप, क्या हैं सफलता के राज?
ये हैं 500 रुपये से भी कम में आने वाले स्मार्ट बल्ब, आवाज देने से होते हैं बंद-चालू, रंग भी बदलते हैं, पड़ोसी देखकर हो जाएंगे इंप्रेस!