हर्ष फायरिंग में व्यक्ति की मौत
मुरैना में फलदान समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद शादी की खुशियां मामत में तब्दील हो गई, पुलिस ने हर्ष फायर करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने देशी कट्टे से फायर किया था.
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित गुलाब गार्डन ने रामकृपाल सिंह तोमर के घर उनके बेटे का फलदान आया था. राजस्थान के धौलपुर से दुल्हन पक्ष समारोह में लग्न टीका लेकर आए थे.
फलदान की रस्म के दौरान चंबल की पुरानी परिपाटी के चलते एक के बाद एक फायर किए गए. हर्ष फायर के दौरान एक गोली दूल्हे के फूफा कुंअर सिंह सिकरवार को लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फलदान के दौरान चारों तरफ से गोलियां चल रही थी.
गुलाब गार्डन में हर्ष फायर से मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक से देशी कट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चंबल में हर्ष फायर से मौत का यह पहला मौका नहीं है. शादियों के सीजन में इस तरह की घटना चंबल में आए दिन होती है. हर्ष फायरिंग में सैंकड़ों मौते होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन इन घटनाओं पर ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है.
यह भी पढ़ें- क्रॉसिंग होने के बावजूद बंद नहीं था फाटक, टैक्टर-ट्रॉली से टकराई झांसी-बांदा पैसेंजर ट्रेन
यह भी पढ़ें- एमपी में प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस अफसरों के तबादले
यह भी पढ़ें- भय्यूजी महाराज: पत्नी, बेटी और विनायक का बयान दर्ज करने पहुंची पुलिस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fire, Madhya pradesh news, Morena news
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5