रिपोर्ट: आकाश गौर
मुरैना: क्वारी नदी में अचानक आए सफेद झाग ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. इस झाग के कारण नदी में मछलियां मर रही हैं. वहीं, मवेशी भी नदी का पानी नहीं पी रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये झाग फैक्ट्रियों से निकले केमिकल की वजह से आया है. आसपास की फैक्ट्री से नदी में रसायनयुक्त जहरीला पानी छोड़ दिया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
पोरसा तहसील के दिमनी गांव में मछलियों और अन्य जलीय जीवों के मर जाने से पूरे गांव के आसपास जबरदस्त दुर्गंध भी आ रही है. दरअसल, दिमनी गांव के पास क्वारी नदी में किसी फैक्ट्री से केमिकल को नदी में छोड़ दिया गया है, जिससे जलीय जीवों सहित अन्य पशुओं व ग्रामीणों तक के लिए संकट पैदा हो गया है. क्वारी नदी पर बने स्टॉप डैम के पानी की स्थिति बेहद चिंताजनक है. नदी की पूरी सतह पर जहरीला सफेद झाग दिख रहा है.
पशु भी कई महीनों तक नहीं पीते नदी का पानी
ग्रामीणों ने बताया कि नदी में हर साल फैक्ट्री संचालक इस तरीके का केमिकल युक्त पानी छोड़ देते हैं, जिससे लाखों मछलियों की मौत होती है और पशु भी कई महीनों तक नदी का पानी नहीं पीते हैं. प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से भी पूर्व में कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी फैक्ट्री संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं. इस बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक और पुलिस अफसरों से की है.
अधिकारियों को जांच के निर्देश
इस मामले में अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम और प्रदूषण विभाग के साथ ही पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सफेद झाग की पूरी जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि थाना प्रभारी को आवेदन मिला है, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि अपने स्तर पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Morena news, Mp news