होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Morena News: 'सिंघम मौसी' से घबराते हैं शहर के मनचले, मशहूर है ड्यूटी का अंदाज

Morena News: 'सिंघम मौसी' से घबराते हैं शहर के मनचले, मशहूर है ड्यूटी का अंदाज

मध्यप्रदेश के मुरैना में सिंघम मौसी का खौफ शहर के मनचलों में इस कदर है कि वे कोचिंग या स्कूलों के पास भटकने की हिम्मत न ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आकाश गौर

मुरैना: मनचले तो हर शहर में होते हैं, लेकिन मुरैना के मनचले मौसी से घबराते हैं. मौसी का ऐसा डर उनके मन में है कि वे कोचिंग या गर्ल्स स्कूलों के पास भटकते भी नहीं. ‘सिंघम मौसी’ के इसी खौफ के कारण अब लड़कियां बिना किसी भय के कोचिंग और स्कूल अकेले आती-जाती हैं. यही कारण है कि इस महिला को मुरैना के लोग प्यार से मौसी या सिंघम मौसी कहकर पुकारते हैं.

मुरैना में पुलिस की निर्भया सेल की प्रभारी लक्ष्मी भदौरिया को जो भी ड्यूटी करते वक्त देखता है, अंदाज देखकर उनका फैन हो जाता है. पढ़ने वाली लड़कियों को निर्भय और सुरक्षित महसूस कराने वाली सिंघम मौसी के नाम से लक्ष्मी पूरे जिले में फेमस हैं. जिले के कोचिंग सेंटरों पर सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक और शाम को 4:00 से रात 8:00 बजे तक वह अपनी ड्यूटी पूरी करती नजर आती हैं.

टार्गेट पर रहते हैं मनचले
सिंघम मौसी आवारा घूमने वाले मनचलों और लड़कों पर पैनी निगाह रखती हैं. यही कारण है कि कोचिंग सेंटर के आसपास आने से मजनूं अब कतराने लगे हैं. लक्ष्मी भदौरिया जिस भी रास्ते से गुजरती हैं, आवारा घूमने वाले तत्व सतर्क हो जाते हैं. लक्ष्मी जैसे ही किसी शोहदे को गलत हरकत करते देखती हैं तुरंत उसे पकड़ कर कार्रवाई करती हैं. वहीं, लक्ष्मी ने बताया- जब बच्चे मुझे मौसी बोलते हैं तो मुझे भी अच्छा लगता है. उनका कहना है कि फालतू घूमने वाले लड़कों को पहले तो समझाइश दी जाती है, नहीं मानने पर उनके माता-पिता को बताया जाता है. इसके बाद भी दोबारा वही गलती करते पकड़े जाने पर उनको कोतवाली ले जाया जाता है.

लड़कियों के लिए सुरक्षा कवच
लक्ष्मी भदौरिया के काम करने के तरीके को देख एसपी ने निर्भया की सेल प्रभारी की जिम्मेदारी उनको दे दी. जब महिला एसआई लक्ष्मी भदौरिया कोचिंग सेंटर और गलियों में घूमती हैं तो बच्चियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं. भदौरिया ने बताया कि कई बार बच्चे बदतमीजी कर देते हैं और गलती करके भागते हैं तो कई बार हमारा आमना-सामना भी हो जाता है और उन्हें पकड़कर हवालात ले जाया जाता है.

हर लड़की के पास है मेरा नंबर
एसआई लक्ष्मी भदौरिया ने बताया कि पढ़ने वाली सभी लड़कियों के पास मेरा फोन नंबर है. जब किसी लड़की का कॉल मेरे पास आता है तो मैं तुरंत मौके पर पहुंचती हूं. क्या मामला हुआ है, उसकी पूरी जानकारी लेती हूं और कार्यवाही भी जारी करती हूं. दबंग महिला एसआई लक्ष्मी को इस सराहनीय कार्य के लिए मुरैना एसपी और कई कोचिंग संचालक एवं एनजीओ की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है.

Tags: Morena news, Mp news, MP Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें