होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Online Fraud: ऑनलाइन भैंस खरीदना युवक को पड़ा महंगा, ठग ने दो बार में ऐंठी इतनी रकम

Online Fraud: ऑनलाइन भैंस खरीदना युवक को पड़ा महंगा, ठग ने दो बार में ऐंठी इतनी रकम

मुरैना में युवक ने ऑनलाइन भैंस खरीदी, लेकिन वह फ्रॉड का शिकार हो गया. ठग ने उससे पैसे भी ले लिए और भैंस भी नहीं दी.

मुरैना में युवक ने ऑनलाइन भैंस खरीदी, लेकिन वह फ्रॉड का शिकार हो गया. ठग ने उससे पैसे भी ले लिए और भैंस भी नहीं दी.

मुरैना में एक युवक को ऑनलाइन भैंस खरीदना महंगा पड़ गया. उसने सोशल मीडिया पर फोटो देखकर भैंस पसंद की थी. फिर विक्रेता बनक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आकाश गौर

मुरैना: ऑनलाइन भैंस खरीदना एक युवक को महंगा पड़ गया. भैंस की जगह उसे धोखा मिला. ठग ने उसके रुपये भी अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए और भैंस भी नहीं भेजी. मामला मुरैना के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां का 22 वर्षीय जितेंद्र सोशल मीडिया पर भैंस देख रहा था, तभी उसे एक साइट पर भैंस की फोटो मिली. फोटो के नीचे उसकी कीमत और कांटेक्ट डिटेल्स भी लिखी थी.

सोशल मीडिया पर दिए नंबर पर जितेंद्र ने संपर्क किया. उधर से भैंस का मालिक बनकर बोलने वाले ने अपना नाम संजीव कुमार और खुद को राजस्थान गंगानगर के करनपुर गांव का निवासी बताया. फिर उसने जितेंद्र के व्हाट्सएप पर भैंस की कई फोटो भेजी. इनमें से जितेंद्र को दो भैंस पसंद भी आ गईं. संजीव ने एक भैंस की कीमत 70 हजार और दूसरी की कीमत 80 हजार रुपये बताई. संजीव ने कहा- वह दोनों भैंसों को मुरैना लेकर आ जाएगा, पहले तुम भैंस देख लेना फिर फोटो से मिलान कर लेना. जब तसल्ली हो जाए तब पैसे देना.

धीरे-धीरे कर ऐंठता गया रकम
जानकारी के अनुसार, संजीव ने भैंस मुरैना लाने के लिए कुछ भाड़ा भी मांगा. संजीव की बात मानकर जितेंद्र ने 4 हजार रुपये उसको भेज दिए. इसके बाद संजीव ने 10 हजार 500 रुपये और मांगे. जितेंद्र ने ये रकम भी उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी. इसके बाद भी संजीव नहीं रुका और उसने तीसरी बार फिर पैसे मांगे. तब जितेंद्र को शंका हुई और उसे समझ आ गया कि यह तो ठगी कर रहा है. लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी और जितेंद्र के 14 हजार 500 रुपये ठगे जा चुके थे. इसके बाद जितेंद्र परिजनों के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और ठगी की शिकायत की.

अंजान मैसेज या कॉल से रहें सावधान
साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस प्रकार के केस उनके पास आते रहते हैं. ऑनलाइन मामलों में लोगों को आसानी से ठगा जा सकता है. उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार के अंजान कॉल या मैसेज से सावधान रहें. यदि ऑनलाइन ठगी की आशंका हो तो इसकी शिकायत उनसे या पुलिस थाने के साइबर सेल में कर सकते हैं. इससे उन ठगों पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी.

Tags: Morena news, Mp news, Online fraud

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें