होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Paper Leak: टीचर निकले चीटर! शिक्षकों ने किया पेपर आउट तो हड़कंप मचा, आनन-फानन में सेंटर पहुंचे अफसर

Paper Leak: टीचर निकले चीटर! शिक्षकों ने किया पेपर आउट तो हड़कंप मचा, आनन-फानन में सेंटर पहुंचे अफसर

X
मामा

मामा ने पेपर किया व्हाट्सएप तो उधर पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना में रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाना शिक्षकों को भारी पड़ गया. दरअसल इन टीचर्स ने विज्ञा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आकाश गौर

मुरैना. जिले के जौरा में ड्यूटी शिक्षकों की बड़ी करतूत सामने आई है. यहां इन शिक्षकों ने अपने मोबाइल फोन से हाई स्कूल विज्ञान का पेपर आउट कर दिया. मामले की भनक लगते ही जिला कलेक्टर, एसडीएम जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए, अधिकारियों ने मामले की पड़ताल करने के बाद शिक्षकों के फोन जब्त कर तत्काल पुलिस को खबर कर दी. कलेक्टर के निर्देश पर इन शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बताते हैं कि शिक्षकों ने अपने रिश्तेदार के बेटों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया था.

जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का सोमवार को विज्ञान का पेपर था. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर पेपर खोला गया. जौरा के सेंट्रल अकेडमी स्कूल परीक्षा केंद्र पर भी लेकिन यहां पेपर खुलते ही दो ड्यूटी शिक्षकों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से पेपर आउट कर दिया. किसी ने जानकारी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी. खबर लगते ही कलेक्टर अंकित अष्ठाना, एसडीएम अरविंद माहौर व डीईओ एके पाठक मौके पर पहुँच गए.

अधिकारियों ने मामले की पड़ताल करते हुए दो शिक्षकों के फोन जब्त कर जांच की, तो मामला सही पाया गया. इसके बाद कलेक्टर ने तत्काल 4 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए. कलेक्टर के निर्देश पर सीएस ने पुलिस बुलवाकर दोनों शिक्षको को उनके हवाले कर दिया.

कलेक्टर अष्ठाना का कहना है कि जौरा सेंट्रल अकेडमी परीक्षा केंद्र के इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस कार्रवाई भी की जा रही है.

Tags: Morena news, Paper Leak

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें