होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Morena News: सहरिया आदिवासियों को चार महीने से नहीं मिला राशन, बच्चे भूख से बिलख रहे

Morena News: सहरिया आदिवासियों को चार महीने से नहीं मिला राशन, बच्चे भूख से बिलख रहे

मुरैना के सहरिया आदिवासियों को पिछले चार महीनों से राशन नहीं मिला है. ऐसे में उनके बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. आदिवासी म ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आकाश गौर

मुरैना: मुरैना के गांव सुमावली में खाद्यान्न दुकान संचालक ने सहरिया आदिवासियों को विगत 4 महीने का राशन नहीं दिया है. इस कारण उनके बच्चे भूख से तड़प रहे हैं. वहीं सहरिया आदिवासी महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं और आवेदन देकर शिकायत की.

पीड़िता महिलाओं ने बताया कि जब हम दुकान पर राशन लेने पहुंचते हैं, तब दुकानदार हमारा अंगूठा मशीन पर लगवा लेता है, लेकिन राशन देने के नाम पर हमको भगा देता है. वहीं आदिवासी रामविलास का कहना है कि मेरे बच्चे भूख से 4 दिन से लगातार तड़प रहे हैं.

4 महीने से नहीं मिला राशन
आदिवासी सहरिया महिला काशीबाई ने बताया कि हमें लगातार 4 महीने से राशन नहीं मिला है और जब हम राशन लेने के लिए दुकान पर पहुंचते हैं तो दुकान संचालक सुरेंद्र गुर्जर के द्वारा हमारा अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर लगवा लिया जाता है और हमें राशन नहीं देता. जब हम राशन की मांग करती हैं तो हमें गालियां देने लगता है. वह वहां से भगा देता है. जब हम कहते हैं कि हम शिकायत करेंगे तो दुकान संचालक कहता है- “जाओ कराओ शिकायत, कलेक्टर के पास चली जाओ, चाहे जहां चली जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता”.

जांच के लिए बनाई टीम
वहीं मामले में अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने बताया कि सहरिया आदिवासी राशन की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हैं. हमने मामले को जांच के लिए भेजा है. जांच करने के लिए टीम बनाई है. रिपोर्ट आने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Free Ration, Morena news, Mp news, Tribal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें