मुरैना अम्बाह थाने के खर्राटा गांव के जंगल में एक प्रेमी युगल का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. घटना स्थल पर दोनों के कपड़े, चप्पल और बैग भी मिले हैं. इन्हीं चीजों से परिजनों ने दोनों की पहचान की है. घटनास्थल से एक जहर की बोतल भी बरामद हुई है.
मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार दिमनी थाने की रहने वाली नाबालिग लड़की का अम्बाह के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिजन इन दोनों के प्रेम के खिलाफ थे. युवक के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. इसके बाद 1 अप्रैल 2019 से दोनों लापता हो गए. प्रेमिका के परिजनों ने दिमनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आज दोनों के कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस को कंकाल इकट्ठा करने में भी मशक्कत करनी पड़ी. 300 मीटर के दायरे में हड्डियां फैली हुई थीं. कपड़े व बैग अलग अलग मिले. पुलिस जहर की बोतल से सुसाइड का अनुमान लगा रही है. लेकिन मौत के कारण की पुष्टि तो पोस्टमार्टम व डीएनए रिपोर्ट से ही होगी. इलाके के लोगों का मानना है कि चंबल में आज भी प्रेम करना समाज की नजर में अपराध है.
मुरैना के एसपी डॉ. असित यादव ने कहा कि दिमनी थाने में एक बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई थी जिसमें
का मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि पास के गांव में एक लड़के से बच्ची संपर्क में थी. इसी बीच एक सूचना मिली है कि एक जगह पर किसी का कंकाल मिला है. उसके आसपास महिलाओं के कपड़े भी मिले हैं. परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने भी इसे प्रारंभिक स्तर पर पहचाना है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी जांच की जा रही है. डीएनए के साथ बोन के टेस्ट भी करवाए जाएंगे ताकि कंकाल किसकी है कि सही पहचान हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 13, 2019, 23:01 IST