मुरैना में शौचालय के लिए तीन दिनों में खोदे गए 10 हजार गड्ढे

File Photo
मध्य प्रदेश के मुरैना कलेक्टर ने कहा कि जिले में तीन दिनों में शौचालय के लिए 10 हजार गड्डे खोदे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक ही दिन में शौचालय के लिए पांच हजार गड्ढे खोदे गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: September 18, 2017, 11:59 AM IST
मध्य प्रदेश के मुरैना कलेक्टर ने कहा कि जिले में तीन दिनों में शौचालय के लिए 10 हजार गड्डे खोदे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक ही दिन में शौचालय के लिए पांच हजार गड्ढे खोदे गए हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 16, 17 सितम्बर को जिले की 478 ग्राम पंचायतों में 10 हजार गड्डे खोदे गये हैं. जहां ये गड्डे खोदे गये हैं. वहां 2 अक्टूबर तक करीबन 5 हजार शौचालय निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर ग्रामीणों को प्रेरित करें.
कलेक्टर ने कहा कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर श्रम दानकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 16 सितम्बर को समस्त विकास खण्डों में 4200 गड्डे खोदे गये हैं और 17 सितम्बर को 5 हजार गड्डे खोदकर श्रमदान किया है.
कलेक्टर ने कहा जन सहयोग के अलावा हितग्राही स्वयं भी गड्डा खोद सकता है. सभी के यहां शौचालय बनने से खुले में शौच बंद हो जायेगा तो बीमारियां नहीं पनपेगी.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 16, 17 सितम्बर को जिले की 478 ग्राम पंचायतों में 10 हजार गड्डे खोदे गये हैं. जहां ये गड्डे खोदे गये हैं. वहां 2 अक्टूबर तक करीबन 5 हजार शौचालय निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर ग्रामीणों को प्रेरित करें.
कलेक्टर ने कहा कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर श्रम दानकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 16 सितम्बर को समस्त विकास खण्डों में 4200 गड्डे खोदे गये हैं और 17 सितम्बर को 5 हजार गड्डे खोदकर श्रमदान किया है.
कलेक्टर ने कहा जन सहयोग के अलावा हितग्राही स्वयं भी गड्डा खोद सकता है. सभी के यहां शौचालय बनने से खुले में शौच बंद हो जायेगा तो बीमारियां नहीं पनपेगी.