रिपोर्ट: आकाश गौर
मुरैना: बुलेट और अन्य बाइकों में पटाखे और गोली की आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगाना अब चंबल के बुलेट राजाओं को महंगा पड़ रहा है. मुरैना ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देशन में आज बुलेट राजा और बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की. दरअसल अपनी शान को बढ़ावा देने के लिए शहर की सड़कों पर फट-फट की आवाज के साथ फर्राटा भर रहे बाइक सवारों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर ने बताया कि हमने आज लगभग 8 बुलेट के साइलेंसर को जब्त किया है और चालानी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही है, जिसमें जो कोई अपनी बुलेट में तेज आवाज करने वाले साइलेंसर का उपयोग करता है, उस व्यक्ति पर 1000 रुपये का चालान होता है और जो व्यक्ति इस चालान को भरने में असमर्थ है उसकी बुलेट से साइलेंसर को निकालकर जब्त किया जा रहा है. वहीं बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे व्यक्तियों पर यातायात थाना पुलिस ने 1200 रुपये का चालान किया है.
ऐसी कार्रवाई थी जरूरी
जिन बुलेट राजाओं की गाड़ी तेज आवाज कर रही थी तो थाना प्रभारी अखिल नागर ने उन बाइक चालकों को उनकी ही बुलेट की आवाज सुनाई और पूछा गया कि अब कैसा लग रहा है. वहीं, थाना प्रभारी अखिल नागर ने बताया कि इन बुलेट राजाओं के कारण शहर में ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है और इस प्रकार की कार्रवाई जरूरी थी.
.
Tags: Morena news, Mp news