अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार, इन दो राज्यों में थी इनकी दहशत

एक आरोपी खिल्लो पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भी इनाम घोषित है जो एक मासूम को झांसी से अपहरन करने के मामले में भी फरार है
एक आरोपी खिल्लो पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भी इनाम घोषित है जो एक मासूम को झांसी से अपहरन करने के मामले में भी फरार है
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: September 19, 2017, 6:44 PM IST
मध्य प्रदेश के मुरैना सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास से दो 32 बोर की पिस्टल और 8 कारतूस बरामद हुए है.
पकड़े गए बदमाश खिल्लो राजौरिया और लल्ला दंडौतिया ने बीती 20 जून को एक जमीनी विवाद में सरेआम गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैलाई थी जिसमे इनके ऊपर मुरैना पुलिस की तरफ से तीन-तीन हजार का इनाम घोषित था.
वहीं एक आरोपी खिल्लो पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भी इनाम घोषित है जो एक मासूम को झांसी से अपहरन करने के मामले में भी फरार है.
यहां तीन KM बाद चार रुपए सस्ता हो जाता है पेट्रोलपुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि इनामी बदमाश लल्ला और खिल्लो जीवाजीगंज में घूम रहे हैं. पुलिस ने तत्काल घेरा-बंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
खिल्लो पर झांसी से एक अपहरण कर 35 लाख की फिरौती लेने का मामला भी दर्ज है. मुरैना की घटना में 7 अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश जारी है.
पकड़े गए बदमाश खिल्लो राजौरिया और लल्ला दंडौतिया ने बीती 20 जून को एक जमीनी विवाद में सरेआम गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैलाई थी जिसमे इनके ऊपर मुरैना पुलिस की तरफ से तीन-तीन हजार का इनाम घोषित था.
वहीं एक आरोपी खिल्लो पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भी इनाम घोषित है जो एक मासूम को झांसी से अपहरन करने के मामले में भी फरार है.
यहां तीन KM बाद चार रुपए सस्ता हो जाता है पेट्रोलपुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि इनामी बदमाश लल्ला और खिल्लो जीवाजीगंज में घूम रहे हैं. पुलिस ने तत्काल घेरा-बंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
खिल्लो पर झांसी से एक अपहरण कर 35 लाख की फिरौती लेने का मामला भी दर्ज है. मुरैना की घटना में 7 अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश जारी है.