मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दलित महिला को घसीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो- Video grab )
मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना में दलित महिलाओं को पुलिस कर्मियों द्वारा घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 100 डायल में बैठी पुलिस गांव की दो महिलाओं को घसीट रही है. जिले के बरी का पुरा गांव की ये घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है. पुलिस एक शख़्स से पूछताछ करने गई थी तभी ये विवाद हुआ. पुलिस ने पुरुष और महिलाओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस महिलाओं को घसीटने के आरोप से इंकार कर रही है. मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने कहा कि पूछताछ करने के लिए पुलिस कर्मी गांव में पहुंचे थे. यहां इन महिलाओं ने शासकीय कार्य में बाधा डाली और इसमें दो अन्य लोगों ने महिलाओं का साथ दिया. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
The policemen dragged the elderly woman in the car, see the inhuman face of the police #morena #mppolice #viralvideo #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #BollywoodSwaha #Fighter #SidharthShukla #PathaanTrailer #SaifAliKhan #TejRan #BiggBoss16 #BiggBossTamilseason6 pic.twitter.com/GS6o9Nrs3z
— TejasswiPrakash (@Tejasswi22) January 10, 2023
माता बसैया थाना प्रभारी मनोज वर्दिया ने बताया कि बरी का पुरा गांव निवासी साहब सिंह के खिलाफ उसकी बहन ने पैसों के लेनदेन तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इसी गांव में एक और शिकायती आवेदन मिला था. इन दोनों मामलों को लेकर पुलिस कर्मी गांव पहुंचे थे. साहब सिंह घर के अंदर था और जब पुलिस ने उसे बाहर बुलाया तो उसकी मां आई और पुलिस से जूझ गई. वह पुलिस कर्मियों के पैरों से लिपट गई और उसने पैरों को तब तक नहीं छोड़ा जब तक साहब सिंह मौके से भाग नहीं गया. इस दौरान एक अन्य महिला और दो पुरूष भी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते रहे. इस मामले में साहब सिंह और एक अन्य खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Social media, Viral video
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल
छाती पर गुदवाया मां-बाप का नाम, पड़ोसियों को घर के शीशे तोड़ किया हलकान, 4 साल के इंतजार के बाद डेब्यू