होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Morena News: नर्सिंग स्टाफ के साथ अटैंडैंट के गुंडों की मारपीट, जमकर लात-घूंसे चलने का VIDEO VIRAL

Morena News: नर्सिंग स्टाफ के साथ अटैंडैंट के गुंडों की मारपीट, जमकर लात-घूंसे चलने का VIDEO VIRAL

X
अटेंडर

अटेंडर और नर्सिंग स्टाफ के साथ जिला अस्पताल में खूब चले लात घूसें ।

Morena News : मुरैना के जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और मरीज के परिजनों के बीच लात-घूंसों से हो रही मारपीट का वीडियो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आकाश गौर

मुरैना. मामला तब शुरू हुआ जब मेल नर्सिंग स्टॉफ ने डॉक्टर की परमिशन के बिना दवा देने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज होकर अटैंडैंट ने हंगामा करते हुए बदमाशों को बुला लिया, पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उधर इस घटना के विरोध में जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ काम बंद कर इमरजेंसी रूम में बैठ गया. स्टाफ की मांग है कि उनको पर्याप्त पुलिस सुरक्षा दी जाए.

जानकारी के अनुसार चिल्ड्रन वार्ड में दीपक सिकरवार की बेटी भर्ती थी. रात करीब 8 बजे मेल नर्सिंग स्टॉफ रामनिवास ड्यूटी कर रहा था, तभी अटैंडैंट दीपक ने बेटी के लिए दवा मांगी. रामनिवास ने डॉक्टर की परमिशन पर ही दवा देने की बात कही तो दीपक नाराज हो गया. उसने रामनिवास को गालियां दी और फोन करके लड़कों को बुलाने लगा.

मारपीट और जान से मारने की धमकी

रामनिवास ड्यूटी रूम में चला गया. इसी दौरान दीपक 8-10 गुंडे लेकर जब उसके ड्यूटी रूम की तरफ आया तो, रामनिवास ने अंदर कमरे में घुसकर आरएमओ व अन्य अधिकारियों को फोन कर घटना के बारे में बताया. आरएमओ ने तत्काल गार्ड को मौके पर भेजकर सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

इसी दौरान दीपक व उसके साथ आए बदमाशों ने रामनिवास को अंदर वाले कमरे से बाहर खींच लिया और जमीन पर पटककर लात-घूसों से पीटने लगे. सिक्योरिटी गार्ड व दो महिला नर्स ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो, वे उन पर भी हावी हो गए. रामनिवास की पिटाई के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. तब तक आरएमओ व अस्पताल के अन्य अधिकारी भी मौके पर आए. इसके बाद नर्सिंग स्टाफ कोतवाली थाने पहुंचा. यहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने इस पूरे मामले की पुष्टि की.

Tags: Morena news, Viral video news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें