मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur District) में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (National Highway-44) पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. करेली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अनिल सिंघई (Inspector Anil Singhai) ने रविवार को बताया कि नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर एक होटल के पास शनिवार रात को एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राकेश पटेल (55), उनके बेटे रोहित (18) एवं एक अन्य व्यक्ति आयुष पटेल (18) के रूप में की गई है. सिंघई ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए. उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन एवं उसके चालक का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ गए हैं. बीते दिनों खबर सामने आई थी कि उज्जैन में एक दर्दनाक हादसे में 23 साल के एक युवक की मौत और उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में मारे गए युवक का जन्मदिन था. वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने जा रहा था लेकिन रास्ते में मौत उसे अपने साथ ले गयी.
घटना नाना खेड़ा क्षेत्र की थी. मृतक का नाम जयंत देसाई था. उसका जन्मदिन था. जयंत देर रात तीन अन्य दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने अपने तीन दोस्तों के साथ कार से रवाना हुआ था. रात 12 बजे के आसपास इंदौर रोड पर गिरीश पेट्रोल पम्प के पास उनकी कार बिजली के पोल से टकरा गयी. इससे ड्रायवर सीट के बगल में बैठा जयंत घायल हो गया. उसके साथ कार में बैठे तीन मित्र भी घायल हो गए. सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 11, 2021, 13:04 IST