लोकसभा चुनाव: पैरों से मतदान कर निधि ने पेश की मिसाल
News18Hindi Updated: May 6, 2019, 5:32 PM IST

(Photo - ANI)
दोनों हाथ ना होने के बावजूद भी निधि पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. इस दौरान निधि ने ना सिर्फ पैरों से मतदान किया बल्कि स्याही भी पैरों पर ही लगवाई
- News18Hindi
- Last Updated: May 6, 2019, 5:32 PM IST
लोकतंत्र का महापर्व कहे जाने वाले चुनावों की खूबसूरती चरम पर है. कोई वोट डालने के तुरंत बाद शादी कर रहा है कोई शादी से तुरंत पहले मतदान करता दिख रहा है तो कोई शादी के जोड़े में मतदान करता दिख रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जहां दिव्यांग निधि ने अपने पैरों से मतदान किया.
घटना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की है, जहां निधि मतदान करने पहुंचीं. दोनों हाथ ना होने के बावजूद भी निधि पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. इस दौरान निधि ने ना सिर्फ पैरों से मतदान किया बल्कि स्याही भी पैरों पर ही लगवाई. न्यूज एजेंसी एएनआई पर आई तस्वीरें बयान कर रहीं हैं कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव कितने हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.
निधि की इस मिसाल कि चर्चा उनके पूरे मतदान केंद्र पर भी है. लोग निधि की तारीफ़ भी कर रहे हैं कि निधि ने ना सिर्फ मतदान किया बल्कि उन लोगों के लिए मिसाल भी पेश किया जो कहते हैं कि मेरे एक वोट डालने से क्या होगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इनमें टीकमगढ़, होशंगाबाद, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और बैतूल सीटें शामिल हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है जो शाम 6 बजे तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान जान से मारने की धमकी पूर्व मंत्री पर पड़ी भारी
घटना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की है, जहां निधि मतदान करने पहुंचीं. दोनों हाथ ना होने के बावजूद भी निधि पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. इस दौरान निधि ने ना सिर्फ पैरों से मतदान किया बल्कि स्याही भी पैरों पर ही लगवाई. न्यूज एजेंसी एएनआई पर आई तस्वीरें बयान कर रहीं हैं कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव कितने हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.
Madhya Pradesh: Specially-abled Nidhi cast her vote using her foot at a polling booth in Narsinghpur. #LokSabhaElections2019 #Phase5 pic.twitter.com/4B7JQAlWLn
— ANI (@ANI) May 6, 2019
Loading...
निधि की इस मिसाल कि चर्चा उनके पूरे मतदान केंद्र पर भी है. लोग निधि की तारीफ़ भी कर रहे हैं कि निधि ने ना सिर्फ मतदान किया बल्कि उन लोगों के लिए मिसाल भी पेश किया जो कहते हैं कि मेरे एक वोट डालने से क्या होगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इनमें टीकमगढ़, होशंगाबाद, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और बैतूल सीटें शामिल हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है जो शाम 6 बजे तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान जान से मारने की धमकी पूर्व मंत्री पर पड़ी भारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए नरसिंहपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2019, 5:32 PM IST
Loading...