गंभीर बीमार हो गईं. इस विषैले पानी के पीछे की जो घटना काफी चौंका देने वाली है. ग्रामीणों ने बताया कि जब यह महिलाएं खेत पर लहसुन निकाल रही थीं. वहां जिस कैन से पानी पिया, उस कैन में मरा हुआ गिरगिट था. इसके कारण यह पानी विषैला हो गया, ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी की यह कैन खेत पर खुली रखी हुई थी. इस दौरान इसमें गिरगिट गिर गया और वह मर गया, जिसका पता खेत में काम करने वाली महिलाओं को नहीं लगा.
पी गईं जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और उल्टियां होने लगीं. कुछ महिलाएं तो अचेत हो गई. इस पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. गांव में एक साथ इतनी सारी महिलाओं के बीमार होने से हड़कंप मच गया तो वहीं जब इतनी संख्या में महिलाएं जिला अस्पताल पहुंची तो वहां भी इनको भर्ती करने वाले डॉक्टरों के हाथ-पैर फूल गए. वैसे समाचार लिखे जाने पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. विदित को कि गिरगिट एक तरह की जंगली छिपकली ही है, जिसमें विष होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 09, 2019, 21:56 IST