होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाता रहा शख्स, पढ़िए लव जिहाद का शिकार हुई लड़की की आपबीती

शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाता रहा शख्स, पढ़िए लव जिहाद का शिकार हुई लड़की की आपबीती

MP Shocking News: नीमच में 23 साल की विवाहिता लव जिहाद का शिकार हो गई. उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

MP Shocking News: नीमच में 23 साल की विवाहिता लव जिहाद का शिकार हो गई. उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

MP Shocking News: मध्य प्रदेश के नीमच में 23 साल की विवाहिता लव जिहाद का शिकार हो गई. उसने आरोप लगाया है कि एक शख्स ने ...अधिक पढ़ें

नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के लिए जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है. 23 साल की पीड़िता का आरोप है कि शख्स ने उसे शादी करने का झांसा दिया. 2 साल तक फिजिकल रिलेशन बनाए. एक दिन अचानक उसके परिवार ने धर्म बदलने का दबाव डाला. मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला महू रोड स्थित उदय विहार कॉलोनी इलाके का है.

गौरतलब है कि उदय विहार कॉलोनी इलाके में रहने वाली लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पूर्व में उसकी शादी झांसी में हुई थी. लेकिन, पति से अनबन होने के कारण वह अपनी मां के पास नीमच आ गई. मां की मृत्यु के बाद वह रोजगार की तलाश कर रही थी. इस दौरान उसकी पहचान शहर के ढपाली मोहल्ला निवासी फरदीन पिता नासिर अली से हुई. इसके बाद दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा और दोनों लिव-इन में रहने लगे. इस दौरान उनके रिलेशन भी बने.

निकाह के बाद डालने लगे दबाव

लड़की ने पुलिस को बताया कि दोनों अलग-अलग धर्मों का पालन कर रहे थे और साथ रहने का वादा किया. कुछ दिनों बाद दोनों निम्बाहेड़ा जाकर रहने लगे. यह खबर फरदीन के परिवार को लगी तो उसकी मां नाजनीन ने दोनों को नीमच बुलाया और दोनों का निकाह भी करा दिया. निकाह के दौरान स्पष्ट किया था कि वह शादी जरूर कर रही है, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलेगी. लड़की के मुताबिक, शादी के बाद फरदीन और उसके परिवार के सदस्य धर्म परिवर्तन के दबाव बनाने लगे. युवती ने जब इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई. उसके विचार परिवर्तन का प्रयास किया गया.

इनकार के बाद बढ़ने लगी प्रताड़ना

युवती के इनकार के बाद उस पर प्रताड़ना बढ़ने लगी, तो उसने महिला पुलिस थाने में शिकायत की. युवती की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने जिले में पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए जबरन धर्म परिवर्तन का दबाब डालने वाले फरदीन पिता नासिर अली, नाज़नीन पिता नासिर अली व अफ़रोज़ पति यूसुफ निवासी ढपाली मोहल्ला नीमच के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता के तहत धर्मपरिवर्तन अधिनियम 2021 की धाराओं में मामला दर्ज किया और चारों को गिरफ्तार कर लिया.

Tags: Love jihad, Mp news, Neemuch news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें