गरीब परिवारों के सदस्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई 'आयुष्मान भारत' योजना को लागू हुए 15 दिन बीत चुके हैं. इस योजना के तहत हितग्राहियों का पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा होना है. मध्यप्रदेश के
जिले में अब तक मात्र 300 हितग्राहियों के ही पंजीयन हुए हैं. इसका कारण सॉफ्टवेयर में दिक्कत होना बताया जा रहा है. इसके चलते लोगों के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है और हितग्राही परेशानियां झेलते हुए पंजीयन सेंटर के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
सरकारें योजनाएं तो लागू कर देती हैं, लेकिन उन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर साधनों-संसाधनों को पुख्ता नहीं करती. नतीजे में हितग्राही परेशान होते हैं. नीमच में ऐसा ही कुछ 'आयुष्मान भारत' स्वास्थ बीमा योजना के पंजीयन को लेकर हो रहा है. इसमें सॉफ्टवेयर के ही अपडेट नहीं होने के चलते हितग्राहियों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है.
15 दिन पहले इस योजना के तहत पंजीयन शुरू किए हो गए थे, लेकिन जिले के 85 हजार हितग्राहियो में से अब तक मात्र 300 हितग्राहियों के ही पंजीयन हो पाए हैं. आधार कार्ड का वेरिफिकेशन न होने के चलते हितग्राहियों के पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में लोग सेंटर के चक्कर काट रहे हैं. दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा आ रही है, क्योंकि वे दूरदराज इलाके से अपना कामकाज छोड़कर आते हैं और पंजीयन न होने के चलते वे मायूस होकर लौट जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2018, 17:47 IST