मध्य प्रदेश में नीमच नगर पालिका परिषद की बैठक में बहुचर्चित जमीन घोटाले 34/36 के विवादित नामातंरणों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों में जमकर लात घूसे चले.
कांग्रेस पार्षदों का आरोप था कि इसी भूमि घोटाले से सम्बधित दो प्लांटों का भाजपाई पार्षद नामातरंण करा रहें हैं, जो सरासर गलत है, इसी बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा पार्षद आमने सामने हो गए,
जबकि भाजपा पार्षदों का कहना था कि हम केवल प्रस्ताव पास करके जिला कलेक्टर को भिजवा रहे हैं. अंतिम फैसला जिला कलेक्टर लेगें नामातंरण करना है या नही और आखिर कार भाजपाई बहुमत वाली परिषद ने इन दोनों प्लांटों के नामंतारण को हरी झंडी दे दी और कांग्रेस पार्षदों की आवाज आई गई हो गई लेकिन परिषद की बैठक में सारी मर्यादाओं को ताक में रखकर पार्षदों ने एक दूसरे पर जमकर हाथापाई की.
गौरतलब है कि नीमच नगर पालिका में 250 प्लांटों के अवैध आवंटन का एक मामला विचाराधीन है, जिसमें 100 करोड़ रुपए मूल्य के प्लांटों का फर्जी तरीके से आंवटन किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 05, 2017, 19:56 IST