में स्कूली बच्चो की जान के साथ खिलवाड़ करते ऑटो सड़कों पर बेरोकटोक सरपट दौड़ते रोजाना देखे जा सकते हैं. लेकिन इन्हे यहाँ कोई रोकता टोकता नजर नहीं आता है.
दरअसल, हर रोज स्कूलों के समय आते जाते ऑटो में बच्चे घुस-घुस कर भरे नजर आते हैं और ऑटो के दोनों और स्कूली बैग लटके रहते हैं, जोकि हादसों को न्योता देने के लिए काफी है.
इसके चलते कई बार हादसे हुए भी, लेकिन तात्कालिक चलनी कार्रवाहियों के बाद फिरसे किसी नए हादसे के इंतजार में ये ऑटो बच्चों को अपनी क्षमताओं से ज्यादा बैठकर सड़को पर दौड़ते दिखाई देते हैं.
एक ही ऑटो जिसकी क्षमता 4 या 5 बच्चों की है, उसमें 10 से ज्यादा बच्चे उतरते नजर आते हैं. नीमच के लगभग हर एक बड़े प्राइवेट स्कूलों से अटैच ऑटो में ऐसे ही बच्चों की तादात आसानी से देखने को मिल जाएगी.
ऑटो में आगे पीछे और तो और बीच के डंडो तक पर बच्चे बैठे दिखते हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर ऑटो संचालक बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं. यातायात विभाग समय-समय पर चालान किए जाने की बात कहता जरूर है, लेकिन वो नाकाफी ही यहाँ साबित हो रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 24, 2017, 18:59 IST