मध्य प्रदेश के नीमच कृषि उपज मंडी में बुधवार को उस समय हड़कम मच गया, जब हम्मालों (मज़दूर) के गुटों बीच पाल बिछाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान झगड़े के बीच एक ने चाकू निकालकर दूसरे मजदूर के गले पर हमला कर दिया. हमले में घायल हुए मजदूर को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उसकी स्थिति नाजुक बनी हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंडी में किसानों की उपज के ढेर करने को लेकर किराए पर पाल बिछाने का काम मजदूर करते हैं. इसी क्रम में आज जब एक मजदूरों के गुट ने अपना पाल बिछाया तो दूसरे गुट ने उनके पाल को फेंक दिया, जिस पर दोनों गुटों में विवाद हो गया.
इस दौरान विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत चाकूबाजी तक आ पहुंची, जिसमें दूसरे पक्ष के मजदूर महमूद की जान पर बन आई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं चाकू मरने वाले मजदूर मो. यूनुस उर्फ मोटा और उसके साथियों की तलाश करने में पुलिस जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2019, 13:16 IST