की उपनगर सिटी में बीती मंगलवार रात को दो पक्षों में उग्र विवाद हो गया है. इसके दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी हुआ. हथियारों से लैस एक गुट के लोगों ने कई दुकानों,मकानों व गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई घंटों तक समझाइश कर मामले को शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक वर्ग विशेष की एक युवती कुछ दिनों पहले घरवालों को बिना बताए किसी युवक के साथ चली गई थी. युवती के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने युवती को ढूंढकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसी बात को लेकर इन दोनों पक्षों में कई दिनों से तनाव चल रहा था.
दोनों पक्षों में चल रहे विवाद में एक गुट बीती रात हथियार से लैस होकर दूसरे के यहां चला गया. इस दौरान तोड़फोड़ व मारपीट हो गई. घटना से पूरी सिटी में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
एसपी दीपक खत्री के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कई देर तक समझाया जिसके बाद जाकर कहीं यह मामला शांत हुआ.
एसपी ने बताया कि दोनों गुटों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए कुछ लोगों को पाबंद भी किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2018, 14:08 IST