इस वर्ष प्रदेश के कई जिलों के साथ ही नीमच जिले में भी मौसम की बेरुखी के चलते बारिश औसत से भी कम हुई है. ऐसे में जिला सूखे की चपेट में आ गया है. जिसे लेकर ग्रामीण इलाकों में
को लेकर अभी से परेशानी खड़ी हो रही है. इसे देखते हुए नीमच
ने जिले को जल अभावग्रस्त घोषित कर दिया है. साथ ही ट्यूबवेल खनन सहित जिले से भूसे के परिवहन पर रोक लगा दी है.
नीमच जिले से इस बार मौसम रूठा ही नजर आया और यहां की औसत वर्षा से कम 32.5 इंच ही बारिश हो पाई. ऐसे में जिले में पानी को लेकर चिंता काफी बढ़ गई है. खासकर किसान बारिश को लेकर ज्यादा ही चिंतित हैं. क्योंकि कम बारिश और मौसम के साथ न देने के चलते खरीफ की फसलों के उत्पादन पर खासा असर पड़ा है. वहीं अब रबी की फसल पर पानी की कमी किसानों को भारी चिंता में डाल रही है.
पानी की कमी को देखते हुए जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले में ट्यूबवेल खनन पर रोक लगाने के साथ ही जानवरों के भूसे के परिवहन पर भी प्रतिबन्ध लगाते हुए जिले से बाहर न भेजे जाने के आदेश जारी किए हैं. आदेश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 14, 2017, 12:59 IST