मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पिछले एक माह से मेडिकल कॉलेज (Medical college) को लेकर जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. मामला ये है कि केंद्र द्वारा नीमच में प्रस्तावित नया मेडिकल कॉलेज अब मंदसौर (Mandsaur) में बनने जा रृहा है. इस मामले को लेकर लोगों में भारी नाराज़गी है. लोगों का आरोप है कि सांसद सुधीर गुप्ता के कार्यकाल में पारित प्रस्तावों में नीमच और जावरा की जगह मंदसौर को ज्यादा प्राथमिकता मिल रही है. सांसद सुधीर गुप्ता के अधीन नीमच-मंदसौर और जावारा (Jaora) क्षेत्र आते हैं लेकिन नीमच और जावरा में भी यदि कोई प्रस्ताव पारित होता है तो वह कुछ ही दिनों में मंदसौर चला जाता है, अब नीमच और जावरा के लोगों का आरोप है कि इसका कारण और कोई नहीं बल्कि सांसद सुधीर गुप्ता की नजर आने लगे है
कांग्रेस नेता इन्दरमल पामेचा ने कहा की नीमच जिले से एक के बाद एक सुविधा छिनती चली गयी और सांसद गुप्ता सारी सुविधाएं मंदसौर ले जा रहे हैं, ये नीमच के साथ अन्याय है. उन्होंने यह भी कहा की अब नीमच जिले के लोग सांसद को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से काले झंडे छीनने की कोशिश भी की और भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा
सरकार द्वारा नीमच शहर के लिए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के मंदसौर जाने से लोग आक्रोशित हो गए, इसका कारण सांसद गुप्ता को मानते हुए लोगों ने उनके विरोध का फैसला किया. इसी आक्रोश के चलते दिनों दिन सांसद गुप्ता को लेकर शहर में राजनेताओं एवं शहर की जनता द्वारा सांसद सुधीर गुप्ता के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है.
शहर के बेरोजगारों को रोजगार देने वाली सीसीआई फैक्टरी, हर्कियाखाल फंटे पर ऑवरब्रिज का निर्माण, हवाई पट्टी नीमच के बाद के बाद अब मंदसौर में बनने जा रही है, पासपोर्ट ऑफिस एवं नीमच-उदयपुर ट्रैन को मंदसौर से शुरू करना सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जिनके कारण सांसद गुप्ता के प्रति शहर की जनता में आक्रोश है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 22, 2019, 14:59 IST