मध्य प्रदेश में नीमच जिले की सड़कों पर सीआरपीएफ के जवानों ने सभी को अचंभित कर दिया.
दरअसल, हाथ में हमेशा हथियार थामे नजर आने वाले सीआरपीएफ के जवानों के हाथों में झाड़ू को देखकर हर कोई हैरान रह गया. सीआरपीएफ के जवान अपने अफसरों के साथ स्वछता पखवाड़े को लेकर शहर की सड़को पर झाड़ू लगाते हुए दिखाई दिए.
शहर के प्रमुख गोमाबाई मार्ग पर आज बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता अभियान में अपना योगदान देने पहुंचे और सड़क के दोनों ओर झाड़ू लगाने के साथ नालियों की गन्दगी को भी साफ किया.
सीआरपीएफ के अफसरों का कहना है की वे भी अपने जवानों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार अपना अभियान चलते हुए शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं.
सीआरपीएफ जवानों का ये जज्बा और हौंसला देखकर आसपास के लोग भी उनके साथ साफ सफाई में लग गए. इतना ही नहीं लोग जवानों की तारीफ भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 08, 2017, 16:09 IST