मध्य प्रदेश के नीमच जिले की जीरन नगर पंचायत (Jiran Nagar Panchayat) में दशहरा उत्सव (Dussehra Festival) के नाम पर जमकर अश्लील डांस हुआ. उत्सव में बाहर से आईं बार बालाएं जमकर थिरकी, तो वहां मौजूद लोगों ने दोनों हाथों से नोट लुटाए. हैरानी की बात ये है कि एक तरफ जहां पूरा नीमच जिला (Neemuch District) बाढ़ की विभीषिका से घिरा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ जीरन नगर पंचायत में दशहरा उत्सव के नाम पर लाखों रुपए फूंक दिए. इस आयोजन में चोली के पिछे क्या है.... जैसे तमाम गानों पर जमकर नाच गाना हुआ, जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है.
सबसे खास बात यह है कि जीरन नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा राजोरा हैं जिन्होंने ने एक महिला होकर भी ऐसे अश्लील डांस का आयोजन किया. इस पूरे मामले को लेकर आम लोगों में भारी आक्रोश है. जबकि बुजुर्ग लोग तो शर्म की वजह से कार्यक्रम से जल्दी ही चले गए थे. हालांकि नगर पंचायत के जिम्मेदार इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वैसे इस आयोजन की राशि को नगर पंचायत के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बांटा जाता तो अच्छा रहता.
जीरन नगर पंचायत ही नहीं दशहरे के अवसर पर मालवा की कई पंचायतों और नगर पंचायतों में यह अश्लील डांस आम बात हो चुकी है. इस पूरे मामले पर आरटीआई कार्यकर्ता अमित शर्मा कहते हैं कि किसी जमाने में दशहरे जैसे त्यौहारो पर बड़े धार्मिक आयोजन होते थे, लेकिन आज इन निकायों में इसलिए अश्लील डांस होता है, क्योंकि देखने वालो को मजा आ जाता है. जबकि इन निकायों के चुने हुए लोग ऐसे आयोजनों में भारी भ्रष्टाचार करते हैं तो कोई पूछता भी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 08, 2019, 17:12 IST