में आंगनवाड़ियों में बच्चो के स्वास्थ को लेकर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां बच्चो के लिए आंगनवाड़ियों में एक्सपायरी डेट के दूध को वितरित किया गया.
का मामला नीमच की जीरन तहसील के आंगनवाड़ी केंद्र 11 और 12 का है जहां बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दिए जाने वाले फ्लेवर्ड दूध, जोकि एक्सपायरी हो चुका था उसे वितरित किया गया.
दोनों ही आंगनवाड़ियों में दूध के पैकेट पर उत्पाद की तारीख 9 सितम्बर और एक्सपायरी डेट 8 नवम्बर थी. बावजूद उसके ये दूध इन आंगनवाडियो में विभाग द्वारा वितरण को लेकर भेजा गया.
जब इस मामले पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पूछा गया तो उनका साफ कहना था की जो दूध उन्हें भेजा गया वही वितरित कर रहे हैं.
मामले पर सम्बंधित विभागीय अधिकरी अब कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. वही इस मामले पर जब हमने कलेक्टर से बात की तो उन्होंने तत्काल ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए और दोषियों को नोटिस जारी कर कार्रवाही की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 17, 2017, 14:13 IST