प्रदेश की सबसे बड़ी सीमांत अनाज मंडी नीमच में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक
ने अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिलने से आहत होकर उपज में आग लगा दी. यह पहला मौका था जब
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान सुरेश धाकड़ मंदसौर जिले के धमनार से तुलसी के डंठल लेकर बेचने नीमच आया था. नीमच प्रदेश की सबसे बड़ी औषधि मंडी मानी जाती है. किसान सुरेश धाकड़ ने अपनी उपज का ढेर किया. व्यापारियों ने बोली लगाई और 490 रुपए क्विंटल आखरी बोली रही. इस पर किसान अपनी उपज देने को तैयार था. लेकिन बोली के बाद व्यापारी पलट गया और 400 रुपए क्विंटल में ही खरीदने पर अड़ गया. व्यापारी द्वारा कम भाव लगाए जाने से नाराज किसान इतना आहत हुआ की उसने आव देखा न ताव और अपनी उपज में अपने ही हाथों से आग लगा दी.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक उपज जल चुकी थी. इस मामले में किसान सुरेश धाकड़ का कहना था की व्यापारी बोली लगाकर पीछे हट गए. नीमच मंडी में किसानो की कोई सुनने वाला नहीं है. यहां उपज के भाव नहीं मिल रहे. किसान इतना आक्रोशित था की वह बार-बार अपने ट्रैक्टर में आग लगाने की बात भी कहता रहा, लेकिन मौके पर पुलिस के आ जाने से वह ऐसा नहीं कर सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 14, 2017, 19:56 IST