में दबंगो की दबंगई का ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री की सुदूर सड़क योजना में बनने वाली सड़क की जमीन को कब्जाकर बंदोबस्त विभाग से अपने खाते में चढ़वा ली है.
यह मामला नीमच जिला मुख्यालय के सबसे नज़दीक गाँव धनेरियाकला पंचायत का जो नीमच से मात्र पांच किलोमीटर दूरी पर है. इस पूरे मामले में फरियादी किसानो ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत में कहा कि वो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को फ़रियाद सुना चुके हैं. जब वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री महोदय को शिकायत करनी पड़ी.
इस शिकायत में बताया गया कि बंदोबस्त विभाग के ट्रेसर एसपी कुशवाह ने गांव के दबंगो से सांठ गांठ कर करीब ढाई करोड़ रूपए मूल्य की बेशकीमती जमीन को ओंकारलाल और सुशील कुमार ने अपने नाम करवा लिया.
सबसे ख़ास बात यह है की जिस शासकीय भूमि को निजी खाते में चढ़वाया गया उस भूमि पर मुख्यमंत्री सुदूर सड़क योजना की मंजूरी है. और इसके लिए राशि का आवंटन भी हो चुका है. और तो और इस मामले पर नीमच तहसीलदार ने भी अपना प्रतिवेदन दबंगो के खिलाफ दिया है बावजूद इसके दबंगो ने मामले में राजनितिक हस्तक्षेप करवाते हुए इसे जांच के नाम पर अटकाया हुआ है.
फरियादी किसान कमलेश साल्वी जिस खेत को लीज पर लेकर हांकता जोतता है वह खेत भी इसी सड़क पर है और उसके खेत पर जाने का रास्ता भी बंद हो चुका है किसान कमलेश साल्वी ने सीएम हेल्पलाइन में फ़रियाद करते हुए कहा की इन दबंगो से शासकीय सड़क की भूमि छुड़वाई जाए ताकि सड़क बन सके और दोषी कर्मचारी एसपी कुशवाह और दबंगो के खिलाफ एफआईआर दायर की जाए.
इस मामले नीमच के तहसीलदार गोपाल सोनी ने बताया कि शिकायत कर्ता कमलेश साल्वी मनासा ने थाना बघाना में शिकायत की थी जिस पर हल्का पटवारी से रिपोर्ट ली गई तो लगभग तीन बीघा जमीन का जो बंदोबस्त हुआ है. धनेरियाकलां में वो 1967 से शासकीय रहा है उसी को लेकर जांच कराई थी कलेक्टर के आदेश अनुसार वो प्रकरण मनासा तहसीलदार को सुनवाई के लिए ट्रांसफर किया गया है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 07, 2017, 14:30 IST