मध्य प्रदेश के नीमच जिले में स्वछता अभियान के तहत अपनी अभिनव पहलों को लेकर पुरस्कृत हो चुकी
में अब गन्दगी लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है. शहर में डेंगू अपनी दस्तक दे चुका है तो वहीं मलेरिया भी अपने पैर पसार रहा है.
वहीं नीमच शहर में डेंगू से लोगों में काफी भय का माहौल है क्योंकि कुछ सालों पहले नीमच में डेंगू की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा लोग अकाल मौत के काल में समां गए थे. ऐसे में एक बार फिर से डेंगू के मरीजों के मिलने से लोगों में डर के साथ नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को लेकर आक्रोश भी है.
लोगों का आरोप है कि निचली बस्तियों में साफ सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है और यहीं से बुखार के ज्यादा मरीज नजर आ रहे हैं. इस मामले में जहा नगर पालिका अपना सुस्त रवैया अपनाए है तो वहीं स्वास्थ विभाग अलर्ट पर होकर बुखार के मरीजों के अधिकता वाले क्षेत्रों में अपनी जांच टीम को भेजकर जांच करवाने में लगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 18, 2018, 12:17 IST