नोटबंदी के एक साल बीत जाने के बाद भी अबतक पुरानी करेंसी के नोटों के पकड़ने का सिलसिला जारी है.
जिले का है. यहां की रामपुरा पुलिस ने पुराने हजार और पांच सौ के करीब 15 लाख रुपयों के नोटों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया जोकि पुरानी करेंसी को बदलवाने के लिए लेकर आये थे लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और ये लोग पकडे गए.
पुलिस ने इस मामले में इंदौर के दो और लोगों को भी आरोपी बनाया है, जिनसे पकड़ाए आरोपी ये नोट लेकर आये थे. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से उन लोगों के बारे में पूछताछ में जुटी है, जिनसे ये लोग नोटों की अदला बदली करने जा रहे थे.
गौरतलब है की रामपुरा में कई लोग है जोकि देश के बाहर ही रहते हैं और यदाकदा ही यहां आते हैं, ऐसे में पुलिस इस एंगल को लेकर भी अपनी पड़ताल कर रही है की कोई एनआरआई तो इन नोटों की अदला बदली में तो नहीं लगा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 17, 2017, 20:47 IST