पश्चिमी मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात ख़राब हैं. हर जगह बाढ़ और पानी है. नीमच जिला बाढ़ में घिरा हुआ है. नदियां ज़बरदस्त उफान पर हैं. डैम ओवरफ्लो हो रहे हैं. पेड़ और मकान-दुकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए. नीमच को राजस्थान से जोड़ने वाले सभी चार प्रमुख रास्ते बंद हैं.
नीमच में बाढ़ के कारण हालात खराब हैं. यहां गुंजाली, ब्राह्मणी, मोरवन, और हर्कियाखाल डेम ओवरफ्लो होने के कारण हालात बिगड़ चुके हैं. गांधीसागर के पास भूस्खलन होने के कारण नीमच झालावाड़ स्टेट हाइवे बंद हो गया है. गुंजाली और ब्राह्मणी नदी में बाढ़ के कारण १०० से ज़्यादा गांवों का सम्पर्क नीमच जिला मुख्यालय से टूट गया है. नीमच - कोटा मार्ग भी बंद है. हर्कियाखाल डेम ओवरफ्लो होने से नीमच - प्रतापगढ़ मार्ग बंद हो गया है. जीरन तहसील के सभी गांवों का नीमच से सड़क संपर्क टूट चुका है. इधर मोरवन डेम ओवरफ्लो होने से नीमच रतनगढ़ मार्ग भी बंद है.
ब्राह्मणी नदी का पानी सिंगोली नगर में घुस गया. नयागांव में भी बाढ़ आ गयी. यहां निचली बस्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गयीं. नीमच शहर में शंभुवली नाला उफान पर आने से आधा दर्जन निचली बस्तियों के २ हज़ार मकानों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. आम लोगों ने पूरी रात दहशत में काटी. यहां पानी कभी भी घुस सकता है जबकि निचली बस्तियों के मोहल्लो में बारिश का पानी जमा है.
कुकड़ेश्वर में आज आफत की बारिश के कारण 5 गुमटियां ढह गयीं. रामपुरा में एक मकान ढह गया. लेकिन गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई.
बारिश और बाढ़ के कारण पूरे ज़िले में फसल चौपट हो गयी है. खेतों में पानी भरने के कारण सोयाबीन, मक्का और उड़द की फसल पूरी तरह गल चुकी है. सिंगोली, रतनगढ, रामपुरा, जीरन, नयागांव सहित कई कस्बे जलमग्न हैं. कलेक्टर अजय गंगवार और एसपी राकेश कुमार सगर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 16, 2019, 18:47 IST