मध्य प्रदेश के वन विभाग ने नीमच (Neemuch) में दुर्लभ वन्य प्राणी भारतीय पैंगोलिन (Indian Pangolin) का रेस्क्यू (Rescue) किया है. अब उसे गांधी सागर के जंगलों में छोड़ा जाएगा. यह पहला मौका है जब नीमच में पैंगोलिन पाया गया है. वन विभाग (Forest Department) को सूचना मिली थी कि जिले की रतनगढ़ रेंज के बामन बर्डी गांव में पैंगोलिन मिला है, जिसे ग्रामीण मगरमच्छ समझ रहे हैं. इस सूचना पर वन विभाग के अफसर बामन बर्डी पहुंचे तो पाया कि यह मगरमच्छ नहीं बल्कि दुर्लभ वन्य प्राणी भारतीय पैंगोलिन है.
इस मामले में जानकारी देते हुए डीएफओ सतीश कुमार ने बताया कि जब वन विभाग को सूचना मिली तो देर रात में हमने पैंगोलिन का रेस्क्यू कर लिया. अब उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि वन विभाग के सुरक्षा वन्य प्राणी अधिनियम 1972 में जितनी सुरक्षा टाइगर को है, उतनी ही पैंगोलिन को दी गयी है. यह शेड्यूल वन का एनीमल है और यह चींटी खाता है. जबकि इसका शिकार प्रतिबंधित है और इसके लिए एक एसआईटी भी बनी है. हालांकि किसी भ्रान्ति वश लोग इसका शिकार करते हैं और वे इसके छिलके को दवाईयों में यूज़ करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 17, 2019, 13:14 IST