नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच में एक युवती ने उसे माता-पिता से बचाने की गुहार लगाई है. युवती ने एक वीडियो जारी कर पुलिस कप्तान से कहा है कि एसपी साहब! मुझे मेरे मां-बाप और मामा गलत धंधे में धकेलना चाहते हैं. मैं किसी और लड़के से प्यार करती हूं. उससे शादी करना चाहती हूं. प्लीज हमारी मदद कीजिए. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है. अगर कोई शिकायत करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उसका वीडियो वायरल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, युवती नीमच के बोरखेड़ी गांव की है और बांछड़ा समाज से ताल्लुक रखती है. उसने जो वीडियो जारी किया है, उसमें एक लड़का भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह साफ-साफ बोल रही है- मेरे घरवाले और मामा मुझसे जबरदस्ती देह व्यापार कराना चाहते हैं. मैं एक लड़के से प्यार करती हूं. वह कुकड़ेश्वर थानाक्षेत्र के मोया गांव का रहने वाला है. मैं उससे शादी करना चाहती हूं. लेकिन, मेरे घरवाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वे लड़के के घर जाकर तोड़फोड़ कर चुके हैं. मुझे और लड़के के परिवार को जान का खतरा है.
कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे- ASP
गौरतलब है कि बांछड़ा समाज देह व्यापार को लेकर बदनाम है. इनके घरों की लड़कियां जबरदस्ती वेश्यावृत्ति में धकेली जाती हैं. दूसरी ओर, इस मामले को लेकर इस मामले में नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश का कहना है कि फिलहाल इस मामले में हमारे पास कोई शिकायत लेकर नहीं आया है. अगर कोई आता है तो कानूनी तौर पर कार्रवाई की जाएगी. लड़की पूरी तरह स्वतंत्र है. वह जिसके साथ रहना चाहती है उसके साथ रह सकती है.
घरवाले कराते हैं देह व्यापार
जानकारी के मुताबिक, युवती के पिता ने भी उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण की शिकायत की है. पुलिस लड़के की तलाश कर रही है. यही लड़का लड़की के साथ वीडियो में दिखाई दे रहा है. बता दें, नीमच का बांछड़ा समाज देह व्यापार के लिए बदनाम है. यहां के परिवार बेटियों से देह व्यापार कराकर घर चलाते हैं. इनसे जुड़े कई अजीबो-गरीब किस्से समाज में सुनने को मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Neemuch news