मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आगर मालवा के नलखेड़ा में एक ऐसा यज्ञ किया जिसकी चर्चा जमकर हो रही है. बताया जा रहा यह यज्ञ विशेष मुद्रा में बैठकर शत्रु के नाश के लिए होता है. इस यज्ञ की फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल का यह यज्ञ चर्चा का विषय बनी हुई है.
इससे पहले हार्दिक पटेल ने उज्जैन में महाकाल बाबा के दर्शन किया, उसके बाद वे आगर के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान मुद्रा में बैठकर यज्ञ में आहुति दी. यह आहुति सफेद राई और मिर्ची की दी गई. इस यज्ञ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस यज्ञ के बारे में कहा जाता है कि इस यज्ञ से शत्रु दमन और प्रसिद्धि में विशेष महत्व होता है. इस यज्ञ के बाद जब संवाददाताओं ने हार्दिक पटेल से बात की तो उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा कि, 'हां मैने शत्रु दमन के लिए यह यज्ञ किया है. लेकिन वे शत्रु जनता के हैं मेरे नहीं. वे ताकतें जो जनता को बर्बाद करने में लगी हैं उनके विनाश के लिए यह यज्ञ किया है.'
वहीं हार्दिक पटेल ने इससे पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. वहां उन्होंने कहा कि मैं महाकाल मंदिर में आया हूं. प्रदेश ओर देश की खुशहाली के लिए कामना की है. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाला दिन काफी अच्छा होगा. उन्होंने कहा हम तो आंदोलनकारी हैं और आंदोलन ही करते हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 20, 2018, 20:36 IST