VIDEO में देेखें, एमपी के सीमावर्ती जिले में इस तरह चलता है अवैध कमोडिटी का कारोबार
मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले नीमच में यात्री बसों से कृषि जिंसों का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है.
- Pradesh18
- Last Updated: April 19, 2016, 2:24 PM IST
मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले नीमच में यात्री बसों से कृषि जिंसों का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है. यहां से अन्य राज्यों में जाने वाली बसों के माध्यम से यह अवैध व्यापार किया जा रहा है.
दरअसल, जिले के व्यापारी बस संचालकों से सांठगांठ कर बगैर टैक्स चुकाये बेशकीमती जिंसों का अवैध परिवहन करने में लगे हैं. यह सब मंडी और परिवहन प्रशासन की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है.
एसडीएम आदित्य शर्मा ने बताया कि, अभी प्रशासन ने इस मामले में दो बड़ी कार्रवाई की हैं. जिसमें बडी मात्रा में पोस्तादाने की 40 बोरी और कंलोजी की 71 बोरियां बेशकीमती जिंसों सहित बसों में अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ी गईं.
उधर, भाजपा नेता जितेंद्र मेहता ने इस कार्रवाई को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है. उनके मुताबिक, प्रशासन इस मामले में महज औपचारिकता निभा रहा है.
दरअसल, जिले के व्यापारी बस संचालकों से सांठगांठ कर बगैर टैक्स चुकाये बेशकीमती जिंसों का अवैध परिवहन करने में लगे हैं. यह सब मंडी और परिवहन प्रशासन की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है.
एसडीएम आदित्य शर्मा ने बताया कि, अभी प्रशासन ने इस मामले में दो बड़ी कार्रवाई की हैं. जिसमें बडी मात्रा में पोस्तादाने की 40 बोरी और कंलोजी की 71 बोरियां बेशकीमती जिंसों सहित बसों में अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ी गईं.
उधर, भाजपा नेता जितेंद्र मेहता ने इस कार्रवाई को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है. उनके मुताबिक, प्रशासन इस मामले में महज औपचारिकता निभा रहा है.